Diabetes ko kaise khtam kare : आज के समय में डायबिटीज एक आम समस्या बन चुकी हैं। लेकिन यह एक गंभीर समस्या बन चुकी हैं। इसका प्रमुख कारण हैं बदलती जीवनशैली, असंतुलित आहार और तनाव। हालाँकि कुछ नेचुरल तरीकों से और खान पान में बदलाव ला कर इसको कण्ट्रोल किया जा सकता हैं। तो जानते हैं कि डायबिटीज को हम कैसे जड़ से खत्म कर सकते हैं और इसके लिए कौन सी खाने की चीज़े हैं असरदार।
1. मेथी दाना
मेथी दानों में भरपूर मात्रा में घुलनशील फाइबर होता हैं। जिससे ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में काफी मदद मिलती हैं। रोज़ रात में एक चम्मच मेथी दाना भिगों दे। फिर इसे सुबह हर रोज़ सेवन करे।
2. करेला
करेले में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो इन्सुलिन की तरह काम करते हैं। करेले की सब्जी या जूस बना कर अपने खाने में शामिल करे। इससे आपका शुगर लेवल कम होगा।
3. जामुन
जामुन और इसे बीज ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करने में काफी असरदार हैं। आप चाहे तो इसके बीजो कोई पीस कर चूर्ण बना कर सेवन कर सकते हैं।
4. दालचीनी
दाल चीनी आपके मेटाबोलिज्म को बढ़ता हैं। इससे इंसुलिन की प्रतिक्रिया बेहतर हो सकती हैं। एक चुटकी दालचीनी पाउडर को आप गरम पानी में मिला कर लेने से आपको लाभ मिलेगा।
5. साबुत अनाज और हरी सब्जियां
आप अपने खाने में भरपूर फाइबर युक्त भोजन खाए। जैसी की ओट्स , चना , हरी सब्जिया , यह सब खाने से आपका इन्सुलिन कण्ट्रोल में रहेगा। साथ ही इससे आपको अच्छा पोषण भी मिलेगा।
डायबिटीज को जड़ से खत्म करने के लिए आपको समय लग सकता हैं। लेकिन नियमित व्यायाम , एक अछि लाइफ स्टाइल और अच्छा खान पान आपके ब्लड शुगर को कण्ट्रोल कर सकता हैं। साथ ही आपको किसी भी बदलाव से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रुर लेनी चाहिए।