Rajasthan Royals in IPL 2025: संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स के लिए हर सीजन मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। संजू का रिकॉर्ड अब रॉयल्स की हिस्ट्री में चमकने लगा है। संजू ने साल 2013 में रॉयल्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था … और तब से लेकर अब तक टीम के साथ एक ठोस विरासत बना चुके है, जैसा कि उनके आंकड़े भी चीख-चीख कर बता रहे हैं।
आईपीएल 2024 सैमसन के लिए बल्ले से सबसे अच्छे सीजन में से एक था क्योंकि उन्होंने 48.27 की शानदार औसत और 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2021 में टीम की बागडोर संभाली और उसके बाद टीम को दूसरी बार प्लेऑफ़ में भी पहुँचाया। सैमसन, जो रॉयल्स के भीतर अब एक घरेलू नाम बन चुके हैं …उनको टीम ने आईपीएल 2025 सीज़न से पहले 18 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन किया था। यहाँ कुछ ऐसे रिकॉर्ड की बात करेंगे …जो संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए हैं।
संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स के लिए रिकॉर्ड
(Sanju Samson Records for Rajasthan Royals)
- 2013 में 18 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल डेब्यू करने वाले संजू इस टीम के लिए सर्वाधिक 10 सीजन खेल चुके है।
- सैमसन ने टीम के साथ 10 सीज़न में रॉयल्स के लिए कुल 146 मैच खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा अब तक सबसे ज़्यादा है।
- संजू रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 141 पारियों में 31.72 की औसत और 140.55 की स्ट्राइक रेट से 3,934 रन बनाए हैं।
- सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 27 बार पचास या उससे अधिक का स्कोर दर्ज किया है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है।
- सैमसन ने 61 मैचों में टीम की अगुआई करते हुए चार सीज़न बिताए हैं। उन्होंने 56 मैचों में कप्तानी करने वाले दिग्गज शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया।
- सैमसन ने रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 61 मैचों में 31 जीत दर्ज की हैं। यह कप्तान के रूप में शेन वार्न के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा जीत है।
- सैमसन ने स्टंप के पीछे 111 पारियों में 80 आउट किए हैं, जो किसी भी रॉयल्स खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है। इसमें 64 कैच और 16 स्टंपिंग शामिल हैं।
- सैमसन ने रॉयल्स के लिए सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारियाँ भी की हैं, जिसमें 13 बार 100 या उससे ज़्यादा की साझेदारी की है।
IPL 2025 में Rajasthan Royals से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट Bhayaji.com के साथ बनें रहें। साथ ही हमारे YouTube चैनल @BhayaJi_Digital को विजिट करें और Subscribe करें।