थ्री इडियट्स के आगे की कहानी जल्द होगी परदे पर, किरदार पुराने होंगे
3 Idiots Sequel : मशहूर हिन्दी फिल्म थ्री इडियट्स का सीक्वल जल्द दर्शकों के सामने सुनहले परदे पर होगा। इसमें पहले वाले लगभग सारे किरदार होंगे। जिनमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर प्रमुख हैं। एक रिपोर्ट के दावे को माने तो विधु विनोद चौपड़ और आमिर खान मिलकर फिल्म को यह प्रोजेक्ट पूरा करेंगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 इडियट्स के सीक्वल की शूटिंग साल 2026 में जून के बाद शुरू होने की उम्मीद है। थ्री इडियट्स का सीक्वल पहले वाली मूवी से ज्यादा रोचक, मनोरंजन, इमोशनल और असरदार है। इसकी कहानी भी उसी हिसाब से लिखी जा रही है। स्क्रिप्ट को तो अंतिम रूप दिया जाना बताया जा रहा है। सीक्वल में पहली फिल्म जहां खत्म हुई वहीं से आगे बढ़ेगी। करीब 15 साल बाद किरदार दोबारा मिलते हैं और एक नई एडवेंचर जर्नी शुरू करते हैं।
राजकुमार हिरानी लंबे समय से 3 इडियट्स के सीक्वल पर विचार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पर हाल ही में गंभीरता से काम शुरू किया।
हिरानी ने 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट पर पूरा ध्यान दिया। उनके पास पहले से इस सीक्वल का आइडिया था, लेकिन वह इसे तभी बनाना चाहते थे जब कहानी पहली फिल्म की विरासत के बराबर हो। फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने लगभग 400 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई की थी, जबकि इसका बजट करीब 55 करोड़ रुपए था। दूसरी ओऱ आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने फिलहाल दादासाहेब फाल्के पर आधारित बायोपिक फिल्म को रोक दिया है, क्योंकि वे उसकी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हैं।