Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर लुटेरों का अड्डा बन चुकी है। जयपुर के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन (Jaipur Railway Junction) पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। स्टेशन पर संचालित कैंटीन संचालकों द्वारा यात्रियों से खुलेआम तय रेट नियमों से ज्यादा पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया है। इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद भायाजी डिजिटल मीडिया के रिपोर्टर कुलदीप सिंह समेत कुछ चुनिंदा मीडिया रिपोर्टर्स मामले को परखने निकल गए।
रिपोर्टर्स जब वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि, जिस तरह की शिकायतें उनके कानों तक पहुंची थी। उन्हें वह अब हकीकत में अपनी आंखों से देख भी रहे है और समझ भी रहे है। रिपोर्टर्स ने जब वहां मौजूद अन्य यात्रियों से बातचीत की तो पूरा विषय और अधिक पुख्ता हो गया। पता चला कि, वाकई में रेलवे जंक्शन पर कैंटीन संचालकों द्वारा खाने-पीने की वस्तुएं निर्धारित दर से कहीं ज्यादा दामों पर बेची जा रही हैं।
रेलवे यात्रियों को हो रहा नुकसान
यात्रियों ने बताया कि, रेलवे द्वारा तय ₹70 की थाली ₹120 में और ₹5 की चाय ₹10 में बेची जा रही है। यही नहीं, दूसरी खाद्य वस्तुएं भी मनमाने दामों पर बेचीं जा रही है। यात्रियों बताते है कि, जब वे अधिक कीमतों को लेकर शिकायत करते हैं, तो कैंटीन संचालक अभद्रता करने लगते हैं और बिल भी देने से इनकार कर देते हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से की जा रही इस खुली लूट से हर रोज हजारों यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
रेलवे नियमों की उड़ रही धज्जियां
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने सभी बड़े स्टेशनों पर खाने-पीने की वस्तुओं की दरें तय कर रखी हैं। स्टॉल संचालकों को इन्हीं दरों पर बिक्री करनी होती है। लेकिन जयपुर रेलवे स्टेशन पर इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब देखना यह है कि रेलवे और प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं। यात्रियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।