नरेश मीणा ने भगतसिंह सेना नाम से बनाई पार्टी
Naresh Meena formed a party named Bhagat Singh Sena: एसडीएम थप्पड़ कांड से चर्चा में आए युवा नेता नरेश मीणा ने अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से ताल ठोक दी है। इस बार वो ना तो निर्दलीय चुनाव लडेंगे, ना ही निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। उन्होंने भगतिसंह सेना नाम से एक संगठन बनाया है, इस संगठन के तले ही वे अब सारे काम करेंगे। नरेश मीणा ने पंजाब में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला से इसकी घोषणा की है। इसकी मेंबरशिप शुरू करने का भी ऐलान किया है।
नरेश मीणा ने कहा, यह संगठन कैडर बेस ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम करेगा। यह संगठन भगतसिंह की विचारधारा, क्रांतिकारी सोच और सामाजिक बदलाव के संकल्प को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बनाया गया है। जब देश का हर युवा भगत सिंह के विचारों को अपनाएगा। तब ही सच्चा सामाजिक बदलाव संभव होगा।
जहां दिखेगा भ्रष्टाचार, वहीं भरेंगे हुंकार
नरेश मीणा ने कहा- उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आवाज उठाना है। संगठन के हर सदस्य का संकल्प होगा कि जहां भ्रष्टाचार दिखेगा, वहीं आवाज गूंजेगी। यह संगठन नशा मुक्त समाज का अभियान छेड़ेगा। स्मैक, चरस, गांजा, शराब सहित हर तरीके के नशे के खिलाफ जागरूकता और सामाजिक कार्रवाई होगी। गांवों में शिक्षा का प्रसार करने के लिए स्टडी सेंटर, कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी और ग्रामीण शिक्षा अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा।
Leave a Comment