Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बीते दिन एक बयान दिया। जिसकी गूंज सिर्फ दिल्ली में ही नहीं गूंजी, बल्कि राजस्थान सहित पूरे देश में गूंजी। जिसके बाद से बिधूड़ी पर छोटी मानसिकता होने के आरोप भी मुसलसल लगाए जा रहे है। दरसअल, बीते दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी के लिए अमर्यादित ज़बान का इस्तेमाल किया। जिसका तमाम कांग्रेस नेता सहित राजस्थान के पूर्व उपमुख्य्मंत्री सचिन पायलट ने भी विरोध किया।
पायलट ने बीजेपी को दी नसीहत
दरसअल बीते दिन दिल्ली की जनता से मुखातिब होते हुए रमेश बिधूड़ी बोले, “लालू यादव ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा। लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी गई हैं, वैसे ही कालकाजी में सभी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।” बिधूड़ी के इस बयान पर पायलट ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “बीजेपी के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं।” साथ ही पायलट ने रमेश विधूड़ी की ओर से प्रियंका गांधी के लिए की गई टिप्पणी की भी कड़े शब्दों में निंदा की। पायलट आगे बोले कि, “भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।”
ये भी पढ़े:केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार पर लगाया मुख्यमंत्री को गाली देने का इल्जाम
बीजेपी नेता ने मांगी माफ़ी
तो वही कांग्रेस नेता पवन खेरा ने बिधूड़ी की वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर लिखा “यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएँगे।”बताते चले जब बवाल बड़ा हुआ तो रमेश बिधूड़ी ने माफ़ी मांगी, साथ ही बीजेपी उम्मेदवार ने कहा की “ये बात उन्होंने लालू यादव के संदर्भ में कही कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। ”