Dhurandhar vs Pathan: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को रिलीज हुए छह दिन में अपना डंका बजा रही है। लोगो को बेहद पसंद आने के कारण यह अब तक 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। विलेन के किरदार में अक्षय खन्ना के अभिनय पर हीरो से ज्यादा तालियां मिल रही है।हर कोई उनके डकैत वाली भूमिका की जबरदस्त तारीफ कर रहा है। यह फिल्म कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ रही है। छठे दिन फिल्म ने 26.50 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 180 करोड़ रुपए हो गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार यह फिल्म न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि इसने शाहरुख खान की पठान के छठे दिन की कमाई जो 26.5 करोड़ रुपए थी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने सैयारा को भी पछाड़ दिया है, जिसने रिलीज के छह दिनों में 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा धुरंधर के दुनियाभर की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों मे करीब 233.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब ये फिल्म 250-260 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने चार दिनों में विदेशों में करीब 50.00 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।