बॉलीवुड (Bollywood) में हर किसी का एक समय ऐसा आता है जब उसके सितारे सातवें आसमान पर होते है। ऐसा ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ हो रहा है। वह फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस बन गई है। ऐसे में अब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को खतरा होने लगा।
वह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पुष्पा 2 हीरोइन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) है। ब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘पुष्पा 2’ साइन करने के बाद रश्मिका देश की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
रश्मिका मंदाना हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में पहनी हुई थी। इसी दौरान उनसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में रश्मिका ने कहा कि ये सभी अफवाहें झूठी साबित हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं, क्योंकि ये सच नहीं है।’