Dhurandhar 2 Movie Release Date March 2026: फिल्म धुरंधर ने देश दुनिया में जबरदस्त धूम मचाई हुई है। कमाई के हिसाब से बालीवुड की चौथी सबसे ज्यादा वाली कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। हाल ही उसने रणबीर कपूर की एनीमल को पीछे धकेलते हुए यह हासिल किया है। अब जल्द् ही शाहरूख खान की पठान को पीछे छोड़ने की तैयारी है। बालीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी दंगल है, उसके आसपास अभी कोई फिल्म नहीं है। हालांकि तेलगू की बालीवुड ने हिन्दी की दंगल का काफी पीछे किया था, लेकिन कमाई में 200 करोड़ पिछड़कर 1810 करोड़ पर ही अटक गई।
मार्च 2026 में आएगी धुरंधर 2
धुरंधर की जबरदस्त सफलता से उत्साहित फिल्म निर्माताओं ने धुरंधर-2 मार्च 2026 में रिलीज करने का ऐलान किया है। साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने के बाद अब धुरंधर का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है। इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश यश और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म टॉक्सिक से होगा। धुरंधर की मौजूदा कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये चौथे रविवार को बंपर कमाई करते हुए शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। चौथे हफ्ते भी लगभग हर करीब 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर रही है। चौथे शुक्रवार को फिल्म ने 15 करोड़ कमाए थे, हालांकि शनिवार को कलेक्शन फिर बढ़कर 20.90 करोड़ हो गया। ऐसे में रविवार को फिल्म जाहिर तौर पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे फ्लाप रहे
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर के पूरे 20 दिन बाद 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले ही दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि इसके सामने धुरंधर ने 20वें दिन 18 करोड़ रुपए कमा लिए। दूसरे दिन कार्तिक की फिल्म ने महज 5.25 करोड़ ही कमाए, जबकि इस दिन धुरंधर का कलेक्शन 25 करोड़ रुपए हुआ। तीसरे दिन करीब 5 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म तीन दिनों में महज 18.25 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी है।