Mahakumbh 2025: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने संन्यास धारण कर लिया है। अब वह सांसारिक मोह-माया से दूर संन्यासी का जीवन बिताने के लिए तैयार है। उन्हें आज शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे महाकुंभ के सेक्टर नंबर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर में पूर्ण रूप से संन्यास की दीक्षा दी जायेगी। वह भगवा वस्त्र धारण कर महाकुंभ के सेक्टर नंबर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े शिविर में पहुंच चुकी है।
शिविर में अभिनेत्री का पट्टाभिषेक किया जाएगा। इसी के साथ उनके महामंडलेश्वर बनने की औपचारिकताएं पूरी की जायेगी। अपनी फेवरेट एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ शिविर के पास जमा हो गई है। यह सूचना किन्नर अखाड़े की तरफ से जारी की गई है। सूचना के अनुसार, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का संगम पर पिंडदान किया जाएगा। उन्हें अब नया नाम मिला है, जो अब श्री यामिनी ममता नंद गिरि होगा।
यह भी पढ़े: सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला, डकैत ने चाक़ू से किये घातक वार