Neerja Modi School Jaipur : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता (संबद्धता) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। यह कार्रवाई स्कूल की एक छात्रा के सुसाइड के बाद की गई है। CBSE ने कहा है कि स्कूल में छात्र सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन हुआ है और ऐसे असुरक्षित माहौल में बच्चों को पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। क्लास 4 में पढ़ने वाली 9 साल की अमायरा ने 1 नवंबर को स्कूल के चौथे फ्लोर से कूदकर जान दे दी थी।
CBSE ने घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई
CBSE ने घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, अमायरा स्कूल में लगातार बुलिंग का शिकार हो रही थी। छात्रा के पेरेंट्स ने डेढ़ साल में तीन से अधिक बार शिक्षकों और कोऑर्डिनेटरों से बुलिंग की शिकायत की थी। हालांकि, एंटी-बुलिंग कमेटी ने पेरेंट्स की शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया। रिपोर्ट के अनुसार, मौत से पहले आखिरी 45 मिनटों में अमायरा 5 बार क्लास टीचर से मदद मांगने गई थी, लेकिन टीचर ने उसकी बात नहीं सुनी।
खामियां जो मान्यता रद्द होने का कारण बनी
- ऊंची मंजिलों पर सेफ्टी नेट या मजबूत रेलिंग जैसी जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाएं मौजूद नहीं थीं।
- काउंसलिंग सिस्टम भी प्रभावी नहीं था। इससे छात्रों की मानसिक स्थिति पर समय रहते ध्यान नहीं दिया जा सका।
- एंटी-बुलिंग, POCSO और चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटियां केवल कागजों में ही सक्रिय दिखीं, जबकि जमीनी स्तर पर उनका संचालन नहीं हो रहा था।
- स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक बुनियादी इंतजाम नहीं थे। CCTV निगरानी व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई।
- स्टूडेंट्स और स्टाफ के ID कार्ड नहीं पहनने से पहचान और निगरानी प्रणाली कमजोर रही।
- अलग-अलग फ्लोर पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती न होना भी बड़ी चूक मानी गई।