Jaipur News: जनाना अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और अधीक्षक डॉक्टर कुसुम लता मीणा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा जनाना अस्पताल पहुंचे, तो नर्सिंग स्टाफ ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। नर्सिगकर्मियों ने कुसुमलता मीणा पर जातिगत भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए। गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से जयपुर का जनाना अस्पताल सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
जनाना अस्पताल में आए दिन कुछ ना कुछ मामले सामने आते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से नर्सिंग स्टाफ लगातार अपनी समस्याओं को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर कुसुमलता मीणा के कानों पर ज्यों तक नहीं रेंगती। वह अपने स्टाफ की कोई भी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।
नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर कुसुमलता मीना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, वह हॉस्पिटल में जातिगत भेदभाव करती है। अपने समाज के लोगों का बचाव कर रही हैं। नीतू कंवर द्वारा गौतम मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें FIR भी दर्ज हो चुकी है। उसमें गौतम मीणा के बचाव की खबरें भी सामने आ रही हैं, इसमें शंभू दयाल मीणा और डॉक्टर कुसुम लता मीणा, गौतम मीणा को बचाने का काम कर रही है।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने आज गोपाल शर्मा सिविल लाइन विधायक को बुलाकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याएं बताई। इस पर गोपाल शर्मा ने जल्दी ही तमाम समस्याओं का हल कराने की बात कही। वही जनाना नर्सेज अध्यक्ष विकास चौधरी के नेतृत्व में सैंकड़ों नर्सेज ने एक ही मांग रखी कि जनाना का उद्दार तभी संभव हैं, जब कुसुमलता मीणा को हटाया जायेगा।