Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर आज झोटवाडा स्थित कुष्ठ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि बापू जी के स्वच्छता और सेवा के संदेश को आत्मसात कर एक स्वच्छ और सशक्त समाज के निर्माण के लिए हम सभी मिलकर संकल्प ले।