Jaipur News: जिले के ट्रांसपोर्ट नगर घाट की गुणी स्थित नाहर सिंह महाराज के महन्त योगेश आचार्य का 56वां जन्मदिन मनाया गया। बाबा के भक्तो ने बड़े धूम धाम से इस दिवस को सेलिब्रेट किया। सैकडो भक्तो ने महन्त जी को माला व गुलदस्ता भेंट कर उनकी लंबी आयु की भगवन से कामना की।
इस अवसर पर महन्त के परिवार के लोग और रिश्तेदारों ने भी जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। महंत पत्नी विजय लक्ष्मी ने भी गुलदस्ता भेंट कर लंबी उम्र की कामना की। उसके वाद शाम को महन्त जी ने नाहरसिह महाराज पर सेवा पूजा कर मगल आरती उतारी और प्रसादी का भोग लगाकर भोजन प्रसादी की गई।
पत्रकार – कान्ति भाई