National Girl Child Day 2025: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कवर नगर, ब्रह्मपुरी स्थित राधा गोविन्द राजकीय महाविधालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपने हुनर का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कवर नगर, ब्रह्मपुरी स्थित राधा गोविन्द राजकीय महाविधालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, गायन और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय दिया। कार्यक्रम में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया, एड्स सलाहकार डॉ. अनुराधा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक बबीता चौधरी और जिला आईईसी समन्वयक कपिल एवं महाविधालय के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इसी प्रकार जवाहर नगर स्थित सत्य साईं पीजी महिला कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमलेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों द्वारा बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां बालिकाओं द्वारा मेहंदी व पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े: राजस्थान फिर शर्मसार, 4 साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात