Jaipur News: जयपुर में पंचम कोरोना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में SMS टीम ने शानदार जीत दर्जकर जीता खिताब। टीम कप्तान नर्सिंग ऑफिसर किशन सैनी और उनकी टीम को कोरोना वॉरियर कप 2024 जितने पर प्रदेश स्तर मिल रही है बधाईय। प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, सुरेश मीणा,महिपाल सिंह सामोता, रमेश सैनी, पुरूषोतम कुम्भज, मनोज दुब्बी,जे पी कसवा ,पवन मीणा,जितेन्द्र कटारा,महेन्द्र कुड़ी व अभिषेक शर्मा आदि ने दी शुभकामनाएं।