HMPV VIRUS: कोरोना से लोगो को जो नुकसान हुआ फिर चाहे वो जानी नुकसान हो या माली उसने लोगो को इतना ख़ौफ़ज़दा कर दिया है की लोग अब किसी भी वायरस के नाम से ही डरते है, अब एक ऐसे ही वायरस ने राजस्थान में दस्तक दी है. HMPV वायरस से सारथल पीएचसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपूरा के ग्राम बादलडा में 6 महीने की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है. बच्ची की रिपोर्ट कोटा मेडिकल कॉलेज से जिला स्वास्थ्य विभाग की भेजी गई थी, जिसमे बच्ची के HMPV वायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
पिता को नहीं थी HMPV वायरस के बारे में कोई जानकारी
बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है, बता दे बच्ची का इलाज कोटा के जेके लोन अस्पताल में चल रहा था और बच्ची के पिता बबलू लोधा को HMPV वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बच्ची के पिता बबलू लोधा बताते है की बच्ची जो अभी 6 महीने की है वो जब 2 महीने की थी तबसे ही सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित है, इलाज के लिए अकलेरा, झालावाड़ और कोटा के कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उसकी हालत बेहतर नहीं हुई जिसके बाद बच्ची को कोटा के जेके लोन अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहा उसे 13 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद बच्ची की हालत कुछ बेहतर हुई थी. बता दे बच्ची का परिवार उसकी हालत बेहतर होने के बाद 4 दिन पहले ही उसे लेकर गांव पहुंचा है।
गांव के रस्ते है किचड़ और गंदे पानी से भरे हुए
ग्राम पंचायत भावपूरा के ग्राम बादलडा में गंदगी बहुत है, लगभग 40 घरो वाले इस गांव की सड़के बहुत ही बुरी हालत में है वह के रस्ते किचड़ और गंदे पानी से भरे हुए है, ग्रामीणों ने बताया की सालभर वह ऐसे ही हालात रहते हैं, क्योकि नालिया नहीं होने के वजह से पानी का निकास नहीं हो पाता ग्राम पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है।