Dosanjh Dhillon controversy: वो कहा जाता हेना की इंडस्ट्री की 2 एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती, लेकिन अभी जो बवाल इंडस्ट्री में मचा हुआ है, उसके मुताबिक तो ये बात 2 सिंगर्स पर फिट बैठती नज़र आ रही है। इन दिनों 2 मशहूर सिंगर्स एक दूसरे से ऑनलाइन टकराते नज़र आ रहे है। हम बात कर रहे है दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों की और ये लड़ाई हो रही है ब्लॉक अनब्लॉक को लेकर, पूरा मामला क्या है आपको तफ्सील से बताते है ।
ये बवाल शुरू हुआ जब दिलजीत ने दिललुमिनाति इंदौर कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों और करण औजला का जिक्र किया। दिलजीत ने दोनों को मुबारकबाद दी और बोले मेरे दोनों भाइयों ने टूर शुरू किया है। करण और ढिल्लों, उनको बेस्ट ऑफ़ लक, इंडिपेंडेंट म्यूजिक का वक़त शुरू होगया है । मुसीबतें तो आएंगी, जब कोई रिवोल्यूशन आता है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे।
दिलजीत की इस मुबारकबाद के जवाब में ढिल्लों बोले थे “मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो फिर मुझसे बात करो. मैं मार्केट में क्या हो रहा है इस बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?” एपी के ब्लॉक वाली बात के जवाब में दिलजीत ने एपी की इंस्टा आईडी का स्क्रीनशॉट शेयर किया और बोले “I never Blocked You Mere Pange Sarkaaran Naal Ho Sakde Aa.. Kalaakaran Naal Ni..”
लेकिन बात यही खत्म नहीं हुई, एपी ने फिर अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करा और जवाब दे डाला, सिर्फ जवाब ही नहीं ढिल्लों ने सबूत भी पेश कर दिए, और उसमे वो ब्लॉक थे। एपी ने तीन स्टोरी शेयर की ,पहली स्टोरी में दिलजीत का अकाउंट नज़र नहीं आ रहा था । वही दूसरी स्टोरी में ढिल्लों के मुताबिक पूरे बवाल के बाद दिलजीत ने उनको अनब्लॉक किया है। और तीसरी और सबसे आखरी स्टोरी में ढिल्लों ने लिखा ” मैंने ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था ये जानते हुए कि चाहे जो हो, लोग मुझे ही नफरत करेंगे. लेकिन आखिर हम सबको पता है कि असलियत क्या है और क्या नहीं”
अब इन सबूतो पर दिलजीत ने अभी तक तो कुछ नहीं बोला है, अब देखना ये होगा की आगे वो कुछ बोलते है या नहीं ,या फिर इस बवाल में तीसरे बंदे यानि करण औजला की भी एंट्री होगी।