About Us

देश की हिंदीभाषी जनता को दुनियाभर के हर क्षेत्र से जुड़ी सटीक और सही जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही bhayaji.com को शुरू किया गया है। इस वेबसाइट पर आप अपनी हिंदी भाषा में अपने मनपसंद विषयों से जुड़ी ताजा और रोचक जानकारियां पढ़ सकेंगे।

Our Management Team

डॉ. उरुक्रम शर्मा

पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े डॉ. उरुक्रम शर्मा ‘भायाजी डिजिटल मीडिया’ के प्रमुख संपादक हैं। भारत के प्रमुख हिंदी अखबारों में वह राज्य संपादक भी रह चुके हैं। डॉ. उरुक्रम शर्मा एक पत्रकार होने के साथ-साथ एक उद्यमी भी हैं तथा कई नए स्टार्टअप्स को सफलतापूर्वक प्रोफिटेबल बिजनेस में बदल चुके हैं। डॉ. शर्मा रेडियो जॉकी एवं एक कुशल अभिनेता भी हैं। हिंदी और राजस्थानी फिल्मों में लगातार अभिनय कर रहे हैं। वह मोटिवेशनल स्पीकर एवं स्टोरी टेलर के रूप में भी जाने जाते हैं।

विनोद के. बाफना

वर्तमान में Caparo Maruti Ltd के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ विनोद के. बाफना मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं। उन्होंने CA, CS, CMA के साथ MBA भी किया हुआ है तथा पिछले 27 वर्षों से सफलतापूर्वक देश की टॉप कंपनीज में मैनेजमेंट टीम्स को लीड कर चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अब तक फाइनेंस, मैन्यूफेक्चरिंग, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, प्रोडक्शन, क्वालिटी आदि सभी क्षेत्रों में अपनी धाक जमाई है।