Delhi Election 2025; दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे है , तो वही देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। बीते 10 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे है, हालाँकि कुछ महीनों पहले उन्होंने मुख़्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री रही आतिशी मार्लेना ने मुख्य मंत्री पद की शपथ ली ,और उनको मुख़्यमंत्री बनाया गया ,तो भले ही केजरीवाल अब राजधानी के मुख़्यमंत्री नहीं है । लेकिन अब भी सरकार उनकी ही है ऐसे में बढ़ती राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल करने के लिए नया नारा ढूंढ़ लाई है ।
शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में नए नारे को लॉन्च किया गया ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ बताते चले ये नैरा लगभग एक साल पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी नारे ‘औ नई साहिबो, बदल के रहिबो’ से काफी मिलता-जुलता है. और इसी नारे ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी करवाई थी और अब बीजेपी को उम्मीद है कि वो इसी नारे के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी।
बीजेपी के नारे ने अब एक नया तूफान खड़ा कर दिया है दिल्ली के पूर्व मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी के इस नारे की मुख़ालिफ़त की केजरीवाल ने लिखा ” आज बीजेपी ने नारा दिया है – बदल के रहेंगे। जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे। आज इन्होंने अधिकारिक तौर पे ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएँगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएँगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। बहुत सोच समझकर वोट देना। इन्होंने अपनी मंशा साफ़ कर दी।”
वही अरविंद केजरीवाल ने इल्जाम लगाए तो बीजेपी का पलटवार करना भी लाज़मी था। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा “डरिए मत! सिर्फ ‘आप’ का भ्रष्टाचार बन्द होगा और आपकी भ्रष्टाचारी सरकार बदलेगी ! बस”