Jammu and Kashmir Elections 2024: धारा 370 हटने के 10 साल बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों के लिए बुधवार से वोट डाले जा रहे हैं। सबसे अहम सीट पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती की है, जो पहली बार चुनाव मैदान में है। जम्मू कश्मीर के 7 जिलों की ये 24 सीटें हैं, जिनमें 23 लाख वोटर मतदान करेंगे। उनमें से कश्मीर की 16 और जम्मू रीजन की 8 सीटें है। 2014 के विधान सभा चुनाव में इन सीटों पर 59 प्रतिशत वोट डाले गए थे। प्रदेश में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन ये गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चल सका था।
भाजपा को धारा 370 से उम्मीद
भाजपा को कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रचंड बहुमत और विकास की नई शुरुवात के नाम पर वोट मिलने की उम्मीद है। नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 को दुबारा लागू करने के मुद्दे पर जीत की आस लगाए हुए है, जबकि महबूबा मुफ्ती स्थानीय मुद्दों के साथ कश्मीर में पहले वाली व्यवस्था लागू करने के नाम पर चुनाव मैदान में है। कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद भी पूरी ताकत से मैदान में है। इस चुनाव में 13 राजनीतिक दल मैदान में है। कुल 219 प्रत्याशी 24 सीटों पर भाग्य आजमा रहे है, इनमें 90 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी वोट कटिंग में अहम भूमिका निभाएंगे।