Jaipur News: जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था से जबरदस्त नाराज है। शहर में हर समय लगने वाला जाम, घंटों तक लोगों का फेस रहना और फिर भी ट्रैफिक कंट्रोल नहीं होना अब मंत्री जी को भी अखरने लगा है। तभी तो मंत्री ने बीते दिनों कलेक्ट्रेट में बजट घोषणाएं लागू करने के लिए ली बैठक में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने जयपुर के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कलेटर की अध्यक्षता में एक समिति बना दी, जो हर महीने समीक्षा करेगी।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सही किया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें, इस समिति में ट्रैफिक पुलिस, दोनों निगम के सीईओ शामिल किए गए है। शहर के ट्रैफिक नियंत्रण, बढ़ते वाहनों पर नियंत्रण और बिना रजिस्टर्ड वाहनों को शहर से बाहर कैसे किया जाए, उसको लेकर प्लान बनाया जायेगा और लागू किया जाएगा। कलेक्टर इसमें कोई कोताही नहीं बरतेंगे और हर महीने समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट देंगे।