Aamir Khan Shikhar Dhawan Double Date: बॉलीबुड के फेमस एक्टर आमिर खान और क्रिकेटर शिखर धवन की लव लाइफ की खबरे आज कल बहुत ही ज्यादा सर्खियो में है। परन्तु बात यह है कि इसे कम करने कि इन्होने तो इसे और भी ज्यादा पंख दे दिए। दोनों ही अपनी गर्लफ्रेंड्स को लेकर देर रात में घूमते हुए नजर आये है। जो तस्वीरें सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोफी शाइन कि तस्वीरें शेयर
आमिर खान ने तो अपनी गर्लफ्रेंड् गौरी स्प्रैट साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। लेकिन शखिर अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है। आमिर खान और गौरी स्प्रैट वहीं पर क्रिकेटर शिखर धवन और सोफी शाइन को डबल डेट पर देखा गया था। पर उस समय आमिर के आमिर भी उनके साथ में ही थे सोफी शाइन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज वहा कि एक तस्वीर शेयर कि थी, और कैप्शन में लिख रखता था कि “खूबसूरत शाम”, जो देखते ही देखते बड़ी तेजी से वायरल हो गई।
आमिर ने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट को सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पेश किया, लेकिन गौरी का बॉलीबुड से कोई लेना-देना नहीं है। और यह दोंनो एक दूसरे को 18 महीने से डेटिंग कर रहे है। शिखर धवन और सोफी शाइन ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई खास बयान नहीं दिया है। पर दोनों वीडियो और तस्वीरों में हमेशा ही छाए हुए रहते है।
इन तस्वीरों में आमिर खान और गौरी के साथ में आमिर का बेटा जुनैद खान भी नजर आ रहे है। जो अपने पापा की गर्लफ्रेंड के साथ में पोज दे रहे है। और इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर बबाल मचा हुआ है।