बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अक्सर चर्चा में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली अनन्या माँ-बाप का घर छोड़ अपने फ्लैट में शिफ्ट हो गई है। अब उन्होंने अकेले रहने के कई तरह फायदे बताएं है। जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी होने लगी है।
यूट्यूब चैनल वी आर युवा को अनन्या और चंकी ने दिए इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा अब वह अपने फ्लैट में अकेले रहती है और इसके कई फायदे भी हो रहे है। अब उनकी लाइफ में सकारात्मक बदलाव आए हैं।
उन्होंने कहा जब वह अपने माता-पिता के साथ रहती थीं, तो उनकी उदासी बढ़ जाती थी, क्योंकि वे अनजाने में इसमें योगदान देते थे। मां (भावना पांडे) के लगातार सवाल, जैसे “क्या हुआ? क्या तुम ठीक हो?” अक्सर उनकी उदासी को कम करने के बजाय और बढ़ा देते थे। उन्होंने आगे बताया कि अक्सर वह अपनी भावनाओं को बढ़ाचढ़ा कर पेश करती थीं।
उन्होंने आगे कहा अकेले रहने से अब मै अपनी भावनाओं पर कण्ट्रोल कर पा रही हूँ। मैं अब अपने विचारो को समय दे पा रही हूँ। अनन्या ने यह भी स्वीकार किया कि वह अकेले रहने से संघर्ष करती थी। शुरुआत में उन्हें अकेले सोने में भी तकलीफ होती थी। लेकिन अब सब ठीक हो गया है। बता दें, अनन्या उसी बिल्डिंग में दूसरा फ्लैट लेकर रह रही हैं।