बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और कॉमेडी किंग कहे जाने वाले गोविंदा (Govinda) का हर कोई दीवाना है। एक जमाना था जब गोविंदा हर किसी के सबसे पसंदीदा अभिनेता हुआ करते थे। गोविंदा ने अपने ज़माने में कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिन्हें आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। उनके गाने आज भी काफी हिट है। लेकिन गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से अनबन की खबरों के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते है।
हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा अपने जोड़ी दार शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कृष्णा अभिषेक को गले लगाया। इसके बाद उन्होंने पहली बार दोनों के झगड़े पर बात करते हुए कहा ‘तू जिससे झगड़ा समझता है उसी ने बिना कहे तुझे सपोर्ट किया है। जब मैं मेरी मिमिक्री को लेकर नाराज चल रहा था तो सुनीता ने मुझे समझाया था कि किसी से कुछ नहीं कहना चाहिए।’
सुनीता ने मेरे से कहा ‘कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसा कमा रहा है। उसे अपना काम करने दीजिए।’ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है।
कृष्णा हुए भावुक
गोविंदा ने आगे कृष्णा को सुनीता से माफी मांगने को कहा क्योंकि वह पूरे परिवार से बहुत प्यार करती हैं। मामा की बात मानते हुए कृष्णा ने मामी से तुरंत माफी मांगी। साथ ही कहा- हां, हां, मैं भी उनसे प्यार करता हूं। वहीं कृष्णा ने इस दिन को सबसे यादगार दिन बताया है। मेरा 7 साल का वनवास आज मामा के साथ स्टेज शेयर करके खत्म हो गया।