खतरों के खिलाडी और बॉलीवुड (Bollywood) का स्टंट मैन अक्षय कुमार चोटिल हो गए। एक्टर को फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई। जिसके तुरंत बाद शूटिंग रोक दी गई और सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया।डॉक्टर ने उन्हें अभी शूट से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी है।
जानकारी के अनुसार, सेट पर शूटिंग के दौरान अचानक एक उड़ती हुई चीज उनकी आंख में जा लगी, जिसकी वजह से वो घायल हो गए। जिसके तुरंत बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया। डॉक्टर ने एक्टर की आँख पर अभी पट्टी की है और उन्हें आराम करने की सलाह दी।
हाउसफुल 5 कब आएगी ?
हाउसफुल 5 अगले साल यानि 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खिलाड़ी कुमार के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, संजय दत्त, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा और चित्रांगदा सिंह भी फिल्म में नजर आएंगी। साल 2025 में अक्षय की ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘भूत बंगला’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ भी आएगी।