पिछले कुछ सालो से दुनियाभर के लोगों को फिल्मों से ज्यादा “Web Series” पसंद आने लगी है। साल दर साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है। कई कलाकारों ने वेब सीरीज के जरिये दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। ऐसे में गूगल ट्रेंड ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें एक मात्र भारतीय सीरीज को जगह मिली है।
हीरामंडी टॉप 10 में शामिल
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ने ग्लोबल लेवल पर अपनी चाप छोड़ी है। 2024 में गूगल ट्रेंड्स की टॉप-सर्च्ड मूवीज और शोज की लिस्ट में चौथा स्थान अपने नाम किया है। इस लिस्ट में कई इंटरनेशनल शोज टॉप पोजीशन्स पर हैं, वहीं इन सबके बीच संजय लीला भंसाली की ग्रैंड नेटफ्लिक्स पीरियड ड्रामा हीरामंडी चौथे नंबर पर है।
गूगल ट्रेंड में टॉप 10 टीवी शो
- बेबी रेनडियर(Baby Reindeer)
- फॉलआउट (Fallout)
- हाउस ऑफ़ द ड्रैगन (House of the Dragon)
- हीरामंडी (Heeramandi)
- शोगुन (Shōgun)
- द परफेक्ट कपल (The Perfect Couple)
- क्वीन ऑफ़ टीयर्स (Queen of Tears)
- मर्री माय हस्बैंड (Marry My Husband)
- 3 बॉडी प्रॉब्लम (3 Body Problem)
- नोबडी वांट्स थिस (Nobody Wants This)