Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा कि जाट फिल्म को लेकर बहुत लंबे समय से विवाद चल रहा है। जाट फिल्म को लेकर ईसाई समुदाय आहत हो गया है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने अपना बयान जारी किया है।
मेकर्स ने बयान किया जारी
इस फिल्म के एक सीन को लेकर मेकर्स ने मांगी माफी, क्योंकि इस सीन से ईसाई समुदाय के लोगो को बहुत तकलीफ पहुंची है। मेकर्स ने फिल्म से एक सीन को हटाने का ऐलान किया है।
जाट फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। पर इसके एक सीन के कारण यह ट्रोलिंग का निशाना बनी हुई थी। जिसे ईसाई धर्म के लोगों ने इसे गलत समझा है। मेकर्स भी मांग चुके है माफी। उन्होंने बोला है, “फिल्म के एक खास सीन को लेकर ट्रोलिंग हुई है। इस सीन को तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है।”
उनके बयान में आगे कहा गया, “हमारा मतलब किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हमें इसका गहरा अफसोस है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का तुरंत कदम उठाया है। हम उन सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है।”
क्या था पूरा मामला
अब इस सीन से रणदीप के कैरेक्टर को एक चर्च के अंदर, क्रॉस के ठीक नीचे खड़ा दिखाया गया था, जब वहा पर लोग प्रार्थना कर रहे थे। लोगो ने आरोप लगाया है कि इस सीन में “धमकी और गुंडागर्दी” दिखाए गए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ईसा मसीह को अपमानजनक रूप में दिखाया गया है।
सनी देओल और रणदीप के खिलाफ हुई एफआईआर
गुस्से में ईसाई धर्म के लोगों फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और जालंधर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर में सनी और रणदीप, डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और फिल्ममेकर्स का नाम शामिल है। भारतीय न्याय संहिता कि धारा 299 के तहत दर्ज किया गया है, यह नुकसान पहुंचाने ने जुड़ा हुआ है।