Pankaj Tripathi and Amit Rai: OMG 2 की सफलता के बाद में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लेखक-निर्देशक अमित राय फिर से एक दूसरे के साथ में नजर आये थे। सोशल मिडिया से पता चला है यह दोनों बहुत समय से एक साथ नजर नहीं आ रहे थे।
इनकी नई फिल्म अनटाइटल की शूटिंग शुरू हुई है। जो की 35 दिनों को लगातार चलेगी, जो की राज्य की संस्कृति, भावना और कहानियों को नए अंदाज में दर्शाएगी।
पंकज त्रिपाठी इसमें जाने-माने कलाकार पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली कलाकार। यह फिल्म राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं का अच्छा संगम होंगी।
निर्देशक अमित राय के साथ फिर से काम करने पर पंकज त्रिपाठी ने कहा,”OMG 2 मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म रही-न सिर्फ इसलिए कि ये मेरी पहली 180 करोड़ की सोलो हिट थी, बल्कि इसलिए भी कि इस फिल्म ने लोगों से एक मानवीय और भावनात्मक स्तर पर जुड़ाव बनाया।अमित के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक कदम है। उनकी कहानियों में गहराई, सच्चाई और उद्देश्य होता है, जिससे मैं खुद को जोड़ पाता हूँ। यह फिल्म बिहार की मिट्टी से जुड़ी है-जो मेरी जड़ है, मेरी पहचान है। एक कलाकार के तौर पर इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनूं जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को भी कुछ कहती हो।”
निर्देशक अमित राय संवेदनशील और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियों के लिए जाने जाते है। उन्होंने आने वाली फिल्म को लेकर ख़ुशी जताई है। उन्होंने बोला, कज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना एक ऐसे रचनात्मक माहौल में लौटने जैसा है जहाँ सच्चाई और अभिनय एक साथ बहते हैं। यह फिल्म मानवीय रिश्तों, संघर्षों और समाज के उस ताने-बाने की दिल से की गई खोज है जो हमें जोड़ता है। बिहार फिल्म निगम का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम न केवल एक दमदार कहानी कहने के लिए प्रतिबद्ध हैं बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं, खूबसूरत स्थलों और जीवन के रंगों को भी मनाने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ज़िंदगी की झलक और उससे मिली सीख है।”