एक बार फिर तेलुगू फिल्म दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने आ रही है। जी हाँ, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं अब ऐसी खबरें भी सामने आ लगी है कि यह बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीद
मेकर्स को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद है। कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ एक नया इतिहास रचेगी। फिल्म को जिस तरह से रिस्पांस मिल रहा है उसके हिसाब से यह ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।
सबसे ज्यादा घरेलू कमाई करने वाली फिल्में
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन – 1,429.83 करोड (तेलुगू, 2017)
केजीएफ: अध्याय 2 – 1,008 करोड़ (कन्नडा, 2022)
आरआरआर – 944 करोड़ (तेलुगू, 2022)
कल्कि 2898 ई – 877.31 करोड़ (तेलुगू, 2024)
जवान 761.98 करोड़ (हिंदी, 2023)
आपको बता दे, सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी नजर आने वाले है। फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘किसिक’ यूट्यूब पर कहर बरपा रहा है। इस गाने में श्रीलीला सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ हॉट डांस करती नजर आ रही है।