Jaipur News: राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता राज जांगिड़ ने भारत के महान संत महात्माओं की शरण में पहुंचे। राज जांगिड़ ने जयपुर में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी दीदी ऋतंभरा जी से भेंट की। इस दौरान अभिनेता ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज जांगिड़ ने अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे राम’ के बारे में दोनों संतों से चर्चा की और उनसे सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किय। दोनों संत दो दिवसीय कार्यक्रम में जयपुर पहुंचे है।
उल्लेखनीय है कि, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज को लोग स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता और ऋषिकेश में गंगा किनारें गंगा आरती करके पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति से परिचय करवाने वाले संत के रूप में जानते है। वहीं, साध्वी दीदी ऋतंभरा को लोग अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के बने मंदिर के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संत के रूप में पहचानते है।
राजस्थानी अभिनेता राज जांगिड़ के घर गणेशोत्सव की धूम, सोमवार को होंगे विशेष कार्यक्रम
बता दे अभिनेता राज जांगिड़ सन 1980 से बॉलीवुड और राजस्थानी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘इल्जाम’, ‘हमसे ना टकराना’, ‘योद्धा’, ‘मर्दों वाली बात’, ‘कोहराम’, ‘तमाचा’, ‘जय जय कराधरनाथ’, ‘कुदरत का कानून’, ‘हुकुमत’ और कई अन्य फिल्में शामिल हैं।