Radhika Madan On Plastic Surgery: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। लेकिन राधिका मदान ने बात से साफ़ मना कर दिया है कि में कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। और बोला है की यह सब पूरी तरह से झूट है।
लेकिन एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हुए कैप्शन में लिखा कि “”आपको कलर्स टीवी के शो की ईशानी याद है लेकिन उनको इस डियो में पहचान बहुत मुश्किल है पर इन्होंने कॉस्मेटिक काम जो करवाया है।”
पर जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही खुद राधिका भी अपने रिएक्ट नहीं रोक पाई। और राधिका मदान ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “बस इतने ही आईब्रो ऊपर की है AI इस्तेमाल करके? और कर लेते यार… यह तो फिर भी नेचुरल लग रहा है।”
लेकिन पर उनका यह रिएक्शन मिडिया में बहुत तेजी से फैल गया है आपको बता दें कि कुछ समय पहले भी उन्होंने अपने फिलर्स को लेकर भी रिएक्शन दिया था। राधिका ने बोला था कि “मैं लोगों को जज नहीं करती हूं जो भी फिलर करवाते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह उनका कॉन्फिडेंट बनता है। उनकी सेल्फ इमेज को भी इंप्रूव करता है जो कि बहुत जरूरी है। मुझे अभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है और मुझे लोग कहते हैं कि मेरी जो लाइन थोड़ी सी टेढ़ी है।”
अगर हम बात करें राधिका मदन के करियर की तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ इस सीरियल से होने शुरुआत कि थी। यह सीरियल पूरी तरह से लोंगो के दिलों में बस चूका था। फिर धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड कि तरफ अपना रुख कर लिया था राधिकाको पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होगा, अंग्रेजी मीडियम और सरफिरा जैसी फिल्मों में देखा जा चूका है अब जल्द ही उनको सूबेदार फिल्म में देखा जाएगा।