Saif Ali Khan Attacked With Knife At Home: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। गुरुवार देर रात पटौदी हाउस में घुसे चोरों ने अभिनेता पर चाक़ू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे वबह बुरी तरह घायल हो गये। अभी अभिनेता सैफ को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटनाक्रम बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित सैफ अली खान के आवास का है। जब घर में ‘डकैती’ के प्रयास में एक घुसपैठिया घुस गया, जिसे नौकरानी ने देख लिया। दोनों के बीच बहसबाजी हुई। लेकिन बचाव में उतरे खान घुसपैठिये का शिकार बन गए और उसने कई बार चाक़ू से वार कर दिया।
मौके से फरार हुआ हमलावर
आरोपी घुसपैठिया मौके से फरार हो गया। घटना करीब देर रात 2 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद करीब 3:30 बजे घायल अवस्था में अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिनेता को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें भी है।
यह भी पढ़े: Bollywood का स्टंट मैन हुआ चोटिल, आंख बाल-बाल बची