Saif Ali Khan Qatar House: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान इन दिनों फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर छाए हुए है। इसी के बीच सैफ बड़े इनवेस्टमेंट को लेक सुर्खियों में आ गए हैं। सैफ अली खान एक आलीशान घर लेनी कि सोच रहे है। लेकिन इस बार यह घर उन्होंने विदेश में खरीदा है। उन्होंने कतर में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप द पर्ल में द रेसिडेंस में घर खरीदा है।
सैफ ने खुद बताई है यह बात
सैफ ने बोला है कि इस जगह ने मुझे बहुत अट्रैक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि- छुट्टियों के लिए एक अलग घर तो होना ही चाहिए। जो में सोचता हूं। एक तो कतर ज्यादा दूर भी नहीं है। वहां पर हम आसानी से भी पहुँच सकते है। पर सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है, कि घर सुरक्षित हो और सुरक्षित जगह रहना ही मुझे पसंद है।
घर ना द्वीप के अंदर
सैफ अली खान ने आगे बोला है कि- द्वीप के अंदर घर सुन्दर और अच्छा लगता है। ऐसी जगह पर रहना बहुत ही अच्छा है। घर आप कही पर भी रहते हो तो आपको वहा पर अच्छा लगना ज्यादा जरूरी है। लेकिन जहां पर मैंने घर लिया है। वहां पर मुझे कुछ जिसे बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी है। जिससे मैंने इसे खरीदने का फैसला किया है।
शूटिंग के समय अच्छी लगी जगह
सैफ ने आगे बोला- मैं उस जगह पर शूटिंग काम से गया था। लेकिन वो जगह मुझे इतनी अच्छी लगी की मैं उस जगह को खरीदने पर मजबूर हो गया। वहां पर प्राइवेसी और विलासिता तो बहुत ही अच्छी है।
किस कारण से खरीदा घर
सैफ ने कहा- यहां फूड मेन्यू को क्यूरेट किया गया था। इस तरह कि बहुत अलग-अलग चीजें थी। जो मुझे उसकी तरफ आकर्षित कर रही थी। यह घर से दूर बिलकुल भी नहीं था। इसलिए इसे खरीदना बहुत आसान था।