‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्में बनाकर अपने नाम का लोहा बनवा चुके मशहूर निर्देशक नितेश तिवारी अब एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। वह एक घार्मिक फिल्म “रामायण” लेकर आ रहे है। इस फिल्म में श्रीराम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे। वहीं सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को मिला है।
लेकिन ‘रामायण’ के सबसे अहम रोल हनुमान का किरदार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) को मिला है। एक्टर ने कन्फर्म किया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे और हनुमान के किरदार में नजर आएंगे।
सनी देओल ने कहा, “रामायण एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि इसे कैसे बनाया जाना चाहिए और किरदारों को कैसे पेश किया जाना चाहिए।”
बता दे फिल्म दो पार्ट में बनकर तैयार होगी। पहला पार्ट 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा। रणबीर ने कहा था कि मैं रामायण का हिस्सा बनने का बहुत आभारी हूँ। मैंने फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है, अब जल्द ही दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू होगी।