Fateh Teaser : एक तरफ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में अपना कहर बरपा रही है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बेहद ही खतरनाक फिल्म “Fateh” का टीज़र रिलीज़ हो गया। इस फिल्म के रिलीज़ का फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।
10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर 1:18 मिनट का है। फिल्म को सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है। जी स्यूडियोज के यूट्यूब चैनल पर जारी हुए इस टीजर में सोनू बेहद ही खतरनाक अवतार में नजर आ रहे है।
‘फतेह’ की कहानी
सोनाली सूद और उमेश के.आर. बंसल द्वारा निर्मित फिल्म ‘फतेह’ डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी के विषयों पर आधारित है। फिल्म एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव के बारे में है, जो एक साइबर क्राइम सिंडिकेट की गहराई में उतरता है। टीजर में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज की भी झलक देखने को मिली है।