Kirodi Lal Meena news; राजस्थान के मुस्तक़बिल को सुन्हेरे पंख देने के लिए आज से जयपुर में 3 दिन (9 ,10 ,11) का राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा है। जिसका इफ़्तिताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। ये समिट का आयोजन सीतापुरा में मौजूद जेईसीसी में हो रहा है । इस समिट में 32 देशों के उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही देश के बड़े बड़े कारोबारी भी इस समिट में शामिल हो रहे हैं।
समिट के पहले दिन 8 देशों के कंट्री सेशन होंगे। इनमें जापान, ब्राजील और डेनमार्क जैसे देश शामिल हैं। दोपहर बाद अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी, डीसीएल लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई ओर कारोबारी और वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे।
वही ऐसे में जब इस समिट में किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए तो मीडिया ने उनसे सवाल किया कि आप इस सम्मेलन में किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं? क्योंकि आपने मंत्री पद से तो इस्तीफा दे दिया है.इसका जवाब देते हुए किरोड़ी लाल मीणा बोले “आप किसी भी रूप में देख लें, ये आप भजनलाल जी से ही पूछ लेना.” किरोड़ी आगे बोले सम्मेलन में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है.
बताते चले लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। हालांकि अभी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं हुआ है। ऐसे में यह असमंजस अभी भी बरक़रार है कि वो अभी मंत्री हैं या नहीं।