come back bollywood star :डूब चुका था करियर, फ्लॉप हो रही थीं फिल्में, इन 5 हीरो के कमबैक ने हिला डाला बॉक्स ऑफिसबॉलीवुड की फिल्मों का चलना न चलना जनता के हाथ में होता है। परन्तु एक्टिंग में दम हो तो खोया हुआ स्टारडम फिर से हासिल हो सकता है। बॉबी देओल,सनी देओल, शाहरुख खान और संजय दत्त ने इस बात को साबित करके दिखाया है। बॉलीवुड के इन सितारों के कमबैक ने बॉक्स ऑफिस हिलाया है।
बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के सितारों का स्टारडम कब डूब जाए ये कोई नहीं जानता। बहुत सितारों का फिल्मी सफर इस बात का गवाह है कि अगर आप अपने काम में बेहतर है, तो करियर और खोया हुआ स्टारडम फिर से चमकाया जा सकता है। बॉबी देओल और सनी देओल दोनों ने अपनी सोई हुई किस्मत को फिर जगाया है, लगभग 900-600 करोड़ी फिल्मों के साथ दमदार वापसी की है। अब हम उन 5 सितारों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिला डाला, लेकिन एक बार फिर से वो इंडस्ट्री के बड़े हीरो की लिस्ट में शामिल हो गए।
शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्में बार-बार फ्लॉप हो रही थी। इस कारण सुपरस्टार शाहरुख खान ने ब्रेक ले लिया था, जिससे काफी लोगों का दिल टूट गया। फिर जब 4 साल बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी हुई तो लगा कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। 2023 में शाहरुख ने झंडे ही गाड़ दिए। पहले ‘पठान’ मूवी के जरिए 1000 करोड़ कमाए, फिर ‘जवान’ लाए तो ‘पठान’ का 1000 करोड़ का रिकॉर्ड भी टूट गया। फिर उसी साल उन्होंने अपनी तीसरी हिट मूवी ‘डंकी’ भी रिलीज की, जिसे शाहरुख ने साल भर में दनादन पैसों की बारिश की थी। ऐसा कमबैक शायद ही आज तक देखा गया हो।
सनी देओल
2023 शाहरुख के साथ-साथ सनी देओल के लिए भी बहुत अच्छा साबित हुआ। पिछले कई साल से एक हिट की तलाश में घूम रहे सनी देओल को ‘गदर 2’ मूवी से जो शोहरत हासिल हुई, वो देख उनके पुराने स्टारडम के दिन याद आ गए थे। मूवी ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कमाल ही कर दिया। इस मूवी ने सनी देओल की किस्मत को फिर जगा दिया।
बॉबी देओल
बड़े भाई सनी देओल के नक्शे कदम पर चलने वाले बॉबी देओल ने भी उसी साल बॉक्स ऑफिस पर धमालमचा दिया था। ‘एनिमल’ मूवी की रिलीज के साथ ही बॉबी देओल फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पर भारी पड़े। मूवी के हीरो रणबीर कपूर थे। पर विलेन बनकर जो भौकाल बॉबी ने मचाया, फिर उसके आगे तो सब पानी कम नजर आए, ‘एनिमल’ मूवी ने बॉबी के लिए साउथ तक के रास्ते खोल दिए। इस मूवी ने 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
संजय दत्त
65 साल के संजय दत्त के पास फिलहाल शाहरुख और सलमान से ज्यादा काम है। संजय ने साउथ में तगड़ी पकड़ बना ली है, साउथ की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में विलेन बनते हुए देखे गए है। संजय का ये कमबैक हर किसी को खूब भा रहा है। विलेन के रोल में संजय दत्त की वापसी ने सिनेमाघरों में तबाही मचाई हुई।
विद्या बालन
इंडस्ट्री की सबसे बेहतरी एक्ट्रेस विद्या बालन,अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों की सलेक्शन के लिए जानी जाती हैं। विद्या बालन ने ‘भूल भुलैया 3’ में अवनी/मंजुलिका के रूप में कमबैक किया है। उनकी वापसी से लोग बहुत खुश हुए थे। मूवी भले ही कमाई के मामले में कोई खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन विद्या बालन के कमबैक ने इस फिल्म को काफी बज में रखा था।