Rajasthan Job update : राजस्थान सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 9617 पदों पर भर्ती निकली है। 12वी पास कर चुके विद्यार्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें लिखित और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
पहले लिखित एग्जाम होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एग्जाम से गुज़रना पड़ेगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी और फिर पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 28 वर्ष से अधिक आयु होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
बजट घोषणा में सरकार ने पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी। जिसके बाद राज्य के अलग-अलग जिलों से रिक्त कांस्टेबल पदों की
जानकारी जुटाई गई और इन ही आधार पर राज्य में 9617 पदों पर भर्ती का फैसला लिया। इस भर्ती के अंतर्गत जिला यूनिट के साथ-साथ बटालियन में सामान्य कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड और ऑपरेटर जैसे पदों को भरा जाएगा।