Actor Fawad Khan Statement on Operation Sindoor:फवाद खान एक पाकिस्तानी अभिनेता है। फवाद अपना करियर भारत से बनाने की सोच रहे थे। यह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे फिन उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली थी ‘अबीर गुलाल’ जिसकी रिलीज डेट 9 मई थी, लेकिन हिंदुस्तान पाकिस्तान के झगड़े के कारण इस फिल्म को बैन करने की गुजारिश की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर में मरे दो बड़े आतंकी
जब से कश्मीर के पहलगाम पर हमला हुआ है, तब से भारत ने पाकिस्तान के इंस्टा एकाउंट्स को बैन करवा दिया है। जिससे भारत में पाकिस्तानी का पोस्ट नजर नहीं आता है। बहुत पकिस्तानी एक्टर्स इस हादसे को लेकर पोस्ट कर रहे है। जोकि सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम आपको बता दें की पहलगाम पर हुए हमलें का बदला अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। क्योकि सरकार ने पाकिस्तान को अब करारा जवाब दिया है। एयर स्ट्राइक के माध्यम से 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। मिडिया रिपोस से पता चल रहा है की इसमें दो आतंकी अब्दुल मलिक और मुदस्सिर ढेर हो गए थे।
फवाद ने की प्रार्थना
पाकिस्तान पर हुए इस हमलें से नेता और कई अभिनेता नाराज हैं। हानिया आमिर ने भी पोस्ट के माध्यम से अपना गुस्सा दिखाया है। महिला खान ने तो ऑपरेशन सिंदूर की जमकर बुराइया की है। वही अब अभिनेता फवाद खान ने भी पोस्ट किया है। फवाह खान ने कहा- ‘इस हमले में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इसी के साथ ही विनम्र निवेदन भी करता हूं कि भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों के जान लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो इंशाअल्लाह। इसी के साथ ही फवाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।’