Actor Raj Jangid News: राजस्थानी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राज जांगिड़ ने जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में इन दिनों श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के महान संत तुलसी पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का सानिध्य प्रदेशवासियों को प्राप्त हो रहा है। इसी दौरान प्रदेश के नेता, कलाकार सभी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।
अभिनेता राज जांगिड़ ने कहा, तुलसी पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Swami Rambhadracharya) की अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) पुननिर्माण में अहम् भूमिका रही है। वे सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा के संरक्षक और परम पूज्य धर्म चक्रवर्ती है।
बात करें अभिनेता राज जांगिड़ के वर्कप्लेस की, तो बता दे उनकी अगली हिंदी फीचर फिल्म ‘मेरे राम’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी। इसके लिए राज लगातार हिंदू धर्म गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज आज को श्रीराम कथा में स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।