चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बयान सामने आने के बाद मामला फिर गर्म हो गया। उन्होंने कहा पाकिस्तान के लिए भविष्य में किसी टूर्नामेंटों के लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। मेजबानी पर कोई भी फैसला बराबरी के आधार पर होना चाहिए।
नकवी हाल ही में गद्दाफी स्टेडियम में रेनोवेशन का काम का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, हम लगातार ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली के संपर्क में हैं।
यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि हम भारत में खेलने जाए और वे यहां नहीं खेलें। जब तक भारत, पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक पाकिस्तान टीम भी भारत में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलगी। हमने ICC से स्पष्ट कहा है कि जो भी निर्णय हो, बराबरी के आधार पर हो।
आपको जानकारी में बता दे, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन सुरक्षा करणों से BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ़ इनकार कर दिया है।