Adnan Sami Sent Message to Her Pakistani Son:मशहूर सिंगर अदनान सामी जिनका जन्म तो पाकिस्तान में हुआ है। लेकिन वो बाद में भारत में आकर रहने लग गए थे। और फिर यही के नागरिक बन गए। लेकिन अदनान सामी ने अपने बेटे अजान सामी खान जन्मदिन की शुभकामनाए दी है।
मशहूर सिंगर अदनान सामी ने जन्मदिन की शुभकामनाए देते हुए, अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है- “मेरे बहुत ही खास बेटे अजान को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज जब मैं तुम्हारी जिंदगी का एक और साल देख रहा हूं, मेरा दिल तुम्हारे कलाकार और संगीतकार बनने पर गर्व से भर गया है। सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि तुम इंसान के तौर पर कितने अच्छे बनते जा रहे हो।”
उन्होंने आगे लिखा की भले ही वह और अजान एक-दूसरे से दूर हैं, लेकिन रिश्ता तो बहुत गहरा है-हम भले ही शारीरिक रूप से अलग हों, लेकिन तुम हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब हो। तुम्हारी मेहनत, लगन और टैलेंट मुझे हर बार चौंका देता है। इतने कम समय में जो तुमने हासिल किया है, वो साबित करता है कि हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है – खून का रिश्ता वाकई खास होता है।”
अदनान सामी ने आगे लिखा-“तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारी ही तरह रोशन और खूबसूरत हो। मैं दुआ करता हूं कि तुम अपने सपनों को पूरा करो, अपनी रोशनी दुनिया तक पहुंचाओ और अपनी एक अलग पहचान बनाओ। मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बच्चे!”
अदनान सामी और अजान का रिश्ता
अदनान ने 1993 में जेबा बख्तियार के साथ शादी की थी। फिर उनका एक बेटा अजान सामी खान हुआ। पर उनका रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चला और दोंनो ने ही 1996 में तलाक ले लिया था। अजान अपनी माँ जेबा बख्तियार के साथ पाकिस्तान में रहते है। अदनान ने एक सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना रखी है।