Pushpa 2 collection india & worldwide : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही कमाई सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
फिल्म ने पहले दिन में 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग RRR और बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन पुष्पा 2 की कमाई
- भारत में फिल्म ने पहले 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हिंदी में फिल्म ने 72 cr की कमाई की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख़ खान की फिल्म जवान (65.50 cr) के नाम था।
- वहीं विदेश में फिल्म ने 68 करोड़ के लगभग कमाई की है।
- फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 282.91 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है।
टिकट के लिए लंबी लाइन
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म को फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। फिल्म को दुनिया भर में 10,000 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया गया। फिल्म की टिकट के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई। ऐसे में शो की एडवांस बुकिंग भी चल रही है।