Comedian Bharti Singh Son Video Viral:कॉमेडियन भारती सिंह बेटा गोला की अपने माँ-बाप की तरह ही खबरों में रहता है। कॉमेडियन भारती सिंह के व्लॉग तो सोशल मिडिया पर छाए हुए रहते है। लेकिन अब तो उन्हीं के एक व्लॉग में से भारती के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ गोले का वीडियो
कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोले का एक वीडियो आग की तरह ही फैल रहा है। इस वीडियो में भारती के बेटे के सामने एक डांसर डांस करती हुई दिख रही है। तभी गोले के इस के बाद उनके पापा हर्ष कहते है इसने तो हमारी पूरी इज्जत को ही मिट्टी में मिला दिया है। कभी उसके पापा ने भी ऐसी हरकत नहीं की है। उसके पापा को कभी मौका ही नहीं मिला। हर्ष भी ऐसा काम करना चाहता था। लेकिन कभी कर नहीं पाया। लेकिन मेरे बेटे ने यह काम कर दिखाया।
गोले ने की ये हरकत
लेकिन उसके बाद में हर्ष कहते हैं की मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी है। की जहां पर कभी उसका पापा नहीं पहुंच सका वहां पर मेरा बेटा पहुंच गया। फिर भारती के कहने पर हर्ष डांस स्टेप करते हैं। फिर आगे हर्ष बताते हैं की कुछ लोग सिटी बजा रहे थे, तभी गोला भी मुँह में ऊँगली डालकर सिटी बजाने की कोशिश करता है।
भारती हर्ष की कहानी
हम आपको बता देते है, भारती और हर्ष ने 2017 में शादी की थी। भारती और हर्ष को लोग एक साथ बहुत ज्यादा पसंद करते थे। इन दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस में हुई थी। कॉमेडी सर्कस में भारती सिंह एक कंटेस्टेंट थीं, और हर्ष एक स्क्रिप्ट राइटर थे। जिसे यह दोनों एक दूसरे के पास में आते गए फिर इनको प्यार हो गया। लेकिन इनके घर वाले इनकी शादी को लेकर खुश नहीं थे। लेकिन इन दोनों ने लगातार मेहनत की और सब की मर्जी से शादी की थी।