kota: राजस्थान के कोटा में 24 घंटे के भीतर 2 छात्रों के सुसाइड से हड़कंप मचा हुआ है, पहला मामला बुधवार सुबह का है जब हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले नीरज ने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया था और दूसरा मामला बुधवार रात का है जब मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले अभिषेक लोधा ने अपनी जिंदगी को फंदा लगाकर खत्म कर लिया था.
पुलिस को अभिषेक के कमरे से मिला सुसाइड नोट
अभिषेक के पिता महेन्द लोधा ने बताया की उनकी लगातार अभिषेक से बात होती थी लेकिन उन्हें ये कभी नहीं लगा की अभिषेक सुसाइड कर लेगा, महेन्द लोधा आगे बताते है, अभिषेक ने प्रतियोगी परीक्षा सफल नहीं होने के डर से ये कदम उठाया है वही पुलिस को जाँच के दौरान अभिषेक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे अभिषेक ने अपने दादा-दादी, माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा की वो जेईई प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकेगा.
ये भी पढ़े: कोटा में 2 छात्रों के सुसाइड के बाद एक छात्रा हुई लापता
अभिषेक के कमरे में नहीं था एंटी हैंगिंग डिवाइस
वही विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की जिस कमरे में अभिषेक ने फांसी लगाई उसमे एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था. अब हैंगिंग डिवाइस न लगे होने की सूचना जिला प्रशासन को दे गई है, प्रशासन अब पीजी मालिक के खिलाफ नियम के मुताबिक़ कार्रवाई करेगा, पुलिस मामले में फ़िलहाल और भी जाँच कर रही है।