Dipika Kakar Divorce: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति इब्राहिम ने अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर तलाक की चल रही ख़बरों पर चुप्पी तोड़ी है। वीडियो में अफवाहों का मजाक बनाते हुए शोएब ने दीपिका से कहा, ‘तुमने मुझे बताया नहीं कि, इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है, और वो भी हमारी। इसके जवाब में दीपिका ने कहा, मैं तुम्हें क्यों बताऊं, में तो चुपके में करूंगी।
शोएब इब्राहिम अपने घर वालों से कहते हैं कि, एक बहुत बड़ी खबर है, फिर इसके साथ-साथ घर वालों को तलाक की अफवाहों वाली रिपोर्ट दिखाते है। यह देख कर परिवार वाले हंसने लगते है।’ बता दें दीपिका कक्कड़ और इब्राहिम की शादी को करीब 7 साल का समय बीत चुका है। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। 2023 में कपल को एक लड़का हुआ, जिसका नाम रुहान है। अपने निजी जीवन से संबंधित यह दोनों व्यूट्यूब पर व्लॉग बनाते है।
दीपिका कक्कड़ का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के काम के बारे में बात करें तो, यह हाल में ‘मास्टरशेफ’ शो में नजर आई थी। कुछ स्वास्थ्य परेशानी कारणों की वजह से इन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था। गौरतलब है कि, दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ टीवी सीरियल से काफी नाम कमाया है।