Dipika Kakar has a tennis ball sized tumour in her liver:टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सबको बताया है की दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर पाया गया है, और बहुत जल्द उनका ऑपरेशन किया जाएगा। इस वीडियो में शोएब इब्राहिम ने बताया है की कुछ दिनों पहले दीपिका को पेट में दर्द हुआ था। लेकिन उन्होंने इसको शुरुआत में एसिडिटी समज कर इसका घरेलू उपाय किया था। लेकिन फिर दर्द सही नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से सलाह लिए थी।
शोएब ने आगे कहा- फिर जांच के बाद पता चला की दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। जिसे शोएब और दीपिका दोनों ही परेशान हो गए थे। और डॉक्टरों ने कहा इनको जल्दी से अस्पताल में भर्ती करने के लिए बोला था। उनको डर इस बात का था की कहीं ट्यूमर कैंसर वाला तो नहीं है
जल्द होंगी सर्जरी
शोएब इब्राहिम ने बताया की दीपिका के लीवर में जो ट्यूमर है उनका इलाज सिर्फ सर्जरी ही हो सकती है। इसलिए इसका जल्द ही ऑपरेशन होंगा। उन्होंने बताया है की दीपिका शुक्रवार को अच्छे बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेंगी, जिसे उनका इलाज अच्छे से किया जा सकता है। और अब डॉक्टरों का कहना है की दीपिका को कुछ वक्त के लिए अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। लेकिन शोएब बोल रहे है, की दीपिका घर पर ज्यादा आराम करेगी।
कैंसर का भी हुआ है टेस्ट
दीपिका की जांच में अभी तक तो कैंसर का नामों निशान ही नहीं है। लेकिन फिर भी उन्होंने ब्लड टेस्ट करवाया है। इस ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है। जिसका उनको बेसब्री से इंतजार है। इस मुश्किल घड़ी में शोएब इब्राहिम ने अपने फैंस से कहा दीपिका के लिए बस दुआ करों।