Jaipur News: धर्म फाउंडेशन की तरफ से वैशाली नगर के नर्सरी सर्किल में करीब 70-80 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को किताब पेंसिल व मिठाई के डिब्बे वितरित किये गए। साथ ही बच्चों की माताओं को एक-एक कंबल दिया गया। मिनाक्षी की ओर से एक बच्ची को सिलाई मशीन भेंट की गई।
फाउंडेशन की कमलेश शर्मा ने बताया कि, हमारी संस्था गरीब व जरूरतमंद बच्चों को हर रविवार नर्सरी गार्डन बुलाकर उन्हे नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाती हैं। साथ ही दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये और हर बच्चों को साफ सुथरा रहने के बारे मे बताया जाता है। फिर सभी बच्चो को भोजन कराया जाता है।
शर्मा ने बताया कि, हमारा उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। फिलहाल 80-90 बच्चें रविवार को आते है। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे हमसे जुडे, जिससे उन्हे नया-नया ज्ञान मिले। भविष्य मे हमारा प्रयास है कि, ऐसे बच्चो को रोज बुलाकर उन्हे शिक्षा दी जाये। इस मौके पर मिनाक्षी विनोद, रामोतार इन्दू, डा० राजेश शर्मा, डा० रश्मी शर्मा, शशी शर्मा, हेमन्त भारदाज, शिपरा भारदाज, कुशा गर्ग, अवतिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: कान्ति भाई