Bigg Boss 18: अगले महीने अक्टूबर की 6 तारीख से बिग बॉस के घर में धमाल होने वाला है। जी हां, शो का 18वां सीजन जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म करने वाला है। इस सीजन को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है। इसी बीच टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं?, यह सवाल एक बार फिर सामने आ गया है। इतने सालों से यह सवाल लगातार बना हुआ है, लेकिन आज तक इसका सटीक और सीधा-साफ जवाब किसी से नहीं मिला।
बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं? इसका जवाब तो अभी भी नहीं मिला, लेकिन शो के 16वें सीजन का हिस्सा रह चुकी निमृत अहलूवालिया ने एक अलग ही एंगल बताया है। उन्होंने कहा है कि, बिग बॉस में में कई बार कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाया जाता है, संभवतया उसे ज्ञान देकर उकसाया जा सके।
बिग बॉस 18 को लेकर अक्षय की एक्ट्रेस की ‘सौगंध’! बड़े प्यार से तोड़ दिया फैंस का दिल
कंटेस्टेंट को बिग बॉस में भड़काया जाता है!
निमृत अहलूवालिया (Nimrit Ahluwalia) ने कहा कि, बिग बॉस में वीकेंड का वार सेगमेंट में हर कंटेस्टेंट से पूछा जाता है ‘आपको क्या लगता है, सबसे बेवकूफ कौन है इस घर में? इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे के नाम की तख्ती दिखाते है। शो में यह एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का प्रयास ही तो है। निमृत ने कहा, जब ऐसा होता है तो कंटेस्टेंट एक-दूसरे के खिलाफ बोलना शुरु कर देते है। इस तरह की चीजें निर्देशित होती है, लेकिन मैं ब्लेम नहीं करूंगी।
टीवी की ‘पिशाचिनी’ करेगी बिग बॉस 18 में एंट्री! सुहागन की ‘चुड़ैल’ से होगी टक्कर
निमृत ने आगे कहा-
‘मैं सोचती हूं कि घर में ऐसे ही लोगों को छोड़ दें और उन्हें फिर हारने दें। अगर आप उन्हें कोई निर्देश ही नहीं देंगे तो शो से क्या ही कॉन्टेंट मिलेगा? बता दें, निमृत अहलूवालिया को टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की वजह से पहचान मिली। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई।